राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र के 15 छात्रों का केपी रिलायबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस चयन

Share

संवाददाता–संजय सिंह

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र के विद्युत अभियंत्रण विभाग के 15 छात्रों ने प्रतिष्ठित कंपनी केपी रिलायबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयन प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
विद्युत अभियंत्रण विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम और संकाय सदस्यों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि छात्र अपने कौशल और समर्पण से कंपनी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे संस्थान के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमररजिस्ट्रार डॉ अमोद तिवारी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र निरंतर अपने छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहा है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. भावना अरोरा,डॉ. अरविंद तिवारी सहित सभी संकाय सदस्यों ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और संस्थान की साख उद्योगों में और अधिक मजबूत होगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *