सोनभद्र । शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना चौकी अंतर्गत बीते बुधवार की देर रात ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण बाइक सवार एक युवक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गईं जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर कोहराम मंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज घायल युवक को अस्पताल भेजवाया।वही आज सुबह परिजनों व स्थानीय लोगों के द्वारा रोज रोज होते हादसों से परेशान होकर बड़ी संख्या में बिना मुख्य महाप्रबंधक के घर का घेराव कर दिया और सैकड़ों लोग ग्राम प्रधान के साथ धरने पर बैठ गए।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_2024_0328_172907.jpg)
वही मौके पर पहुंचीं पुलिस लोगो को समझाने का प्रयास करती रही पर लोगों द्वारा रोज होती दुर्घटनाओ के रोकथाम की मांग को लेकर सुबह 6 बजे से धरने पर बैठे रहे। दोपहर 2 बजे तक लोग धरने पर बैठे रहे।ग्रामीणों द्वारा ट्रेलर की पार्किंग और मृतक और घायल युवक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर कई घंटो से सीजीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे है। इसी दौरान स्थानीय पुलिस से भी ग्रामीणों की नोक झोंक भी हुई। बता दें की घटना बीती रात तकरीबन 11:00 की है ट्रेलर चालक बिना इंडिकेटर और बिना पीछे देख ही अपनी ट्रेलर को दूसरे लेने में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे युवक का वाराणसी में इलाज जारी है। पुलिस द्वारा परिजनों और ग्रामीणों को बुलाकर चौकी पर बुलाकर विधिक कार्यवाही करते हुए लोगो को समझने में जुटी हुई है। वही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ट्रेलर चालक की पूरी लापरवाही देखते हुए कार्यवाही की बात कह रही है। बता दें की बिना, खड़िया व ककरी कोल माइंस में रोज कोयला लेने आने वाले सैकड़ों ट्रैंकों के सड़क पर बेतकरीब चलने व खड़े होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा जाम लगाया गया। स्थानीय प्रशाशन व कोल माइंस अधिकारीयों द्वारा वार्ता किया गया पर कोई नतीजा अब तक नही निकल सका। जबकि अधिकारीयों के द्वारा अक्सर आश्वाशन दिया गया की ट्रैकों को पार्किंग में की खड़ा कराया जायेगा।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_2024_0328_172849.jpg)
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-