रिपोर्ट रवि सिंह / गिरीश तिवारी
दुद्धी,सोनभद्र।दुद्धी तहसील मुख्यालय से करीब 7-8 किलोमीटर दूर स्थित कोरगी बालू साइट पर बिना सीमांकन ही खनन जारी रहने को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है।पर्यावरण प्रेमियों ने खनन मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह बिना सीमांकन ही कनहर नदी खोदी जा रही है और नदी में जगह -जगह बड़े बड़े गड्ढे बन रहें है उससे कनहर नदी की अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे है। दुद्धी क्षेत्र की जीवनदायिनी नदियों में शामिल कनहर नदी कोरगी में जिस तरह पूरी नदी में मनमानी खनन जारी है उसको लेकर पर्यावरण प्रेमी सहित अन्य लोगों ने कनहर नदी के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े कर रहें है। आरोप है कि संबंधित विभाग को पत्र के साथ -साथ ऑनलाइन भी शिकायत की गई थी जिसमें लेखपाल रिपोर्ट भी आयी है।बताया गया कि राजस्व विभाग भी दबे स्वर यह स्वीकार कर रहा है कि मानक से अधिक गहराई में खनन किया जा रहा है। बताया कि संबंधित फर्म को नदी किनारे मोरम खनन, पट्टा क्षेत्र 32.338 हेक्टेयर, कनहर नदी के किनारे गाटा संख्या 871 और 518 ग्राम पिपरडीह और कोरगी में शर्तो के अधीन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा खनन की एनओसी मिली थी लेकिन पर्यावरण प्रदूषण विभाग की निर्देशों को दर किनार करते हुए खनन जारी है।पर्यावरण प्रेमियों ने जिलाधिकारी से कनहर नदी कोरगी में खनन मानकों की जाँच की मांग उठाई ताकि नदी अस्तित्व बचाया जा सके।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई