गणतंत्र दिवस पर महाकुंभ में राष्ट्रभक्ति का दिखा उत्सव

Share

महाकुंभ नगर( अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-

महाकुंभ-2025 में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रद्धा, आस्था और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विंध्याचल धाम, मिर्जापुर के वृद्धाश्रम से आईं 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर यू.एस. कंडील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह, एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिक, और विभिन्न जिलों के वृद्धाश्रम से आए वरिष्ठजनों ने भाग लिया।

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर कुंभ क्षेत्र में 100 बेड की क्षमता वाला एक विशेष आश्रम स्थापित किया गया है, जहां मिर्जापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, भदोही, कौशांबी, हरदोई, सीतापुर, और लखनऊ जैसे जिलों से आए लगभग 450 वरिष्ठजनों ने अब तक कुंभ स्नान और संगम दर्शन का लाभ उठाया है।

ध्वजारोहण के उपरांत समाज कल्याण विभाग के ऑडिटोरियम में सहज योग संस्था द्वारा भजन और राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराते हुए राष्ट्र के प्रति निष्ठा और आस्था का संदेश दिया गया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *