पब्लिक भारत न्यूज डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज पेटीएम बैंक किला बड़ी कार्रवाई की है जिसके चलते अब पेटीएम बैंक यूजर्स प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट वॉलेट या फास्ट टैग में कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा लेकिन जिस ईयर के वॉलेट या फर्स्ट टाइम में बैलेंस बचा हुआ है वह उसे 29 फरवरी तक उसे कर सकते हैं उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ एक कार्यवाही व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की कंप्लायंस वेरीफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद की है। इसके बाद जो भी लोग पेटीएम बैंक का इस्तेमाल करते थे उनके में काफी निराशा देखी जा रही है हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी तक का समय दिया है जिसके चलते लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। बताया गया कि सरकार के नियम के सभी चार पहिया वाहनों की शेड्यूल्ड पर फास्टैग होना अनिवार्य है फास्ट ट्रैक भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक संग्रह प्रणाली है जो NHAI द्वारा संचालित है यह प्रीपेड वॉलेट का उपयोग करके टोल बूथ पर भुगतान के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन तकनीक का उपयोग करता है।
PTM फास्ट टैग होगा बंद?
पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन खोलें। अपने फास्ट टैग खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने पेटीएम खाते में लॉग इन करें। पेटीएम होमपेज पर ट्रैवल सर्विसेज सेक्शन के तहत मैनेज फास्टैग आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद, फास्ट टैग मैनेज करें सेक्शन के तहत, आप अपने सभी सक्रिय फास्ट टैग खातों को को देख पाएंगे जो पेटीएम नंबर से लिंक हैं। यहां से आपको उस फास्ट टैग खाते को चुनना होगा जिसे आप बंद करना चाहते हैं और फिर फास्ट टैग बंद करें पर क्लिक करें। अपने कंफर्मेशन के साथ आगे बढ़ें और आपका फास्ट टैग खाता बंद/रद्द/निष्क्रिय हो जाएगा।
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-