विश्व आदिवासी दिवस पर कस्बे मे निकली गई विशाल जुलूस

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र।शुक्रवार को दुद्धी मे विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही।गोडवाना स्टूडेंट यूनियन की नेतृत्व मे दर्जनों गाँव से लोग इकठ्ठे होकर विशाल जुलूस निकाली और कर्मा, मानर तथा डीजे की धुन पर जमकर लोग थिरके।सर्वप्रथम महरानी दुर्गावती स्मारक स्थल मल्देवा पर अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फ़ौदार सिंह परस्ते के नेतृत्व विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय गौड़ सहपत्नी उपस्थित रहे । विश्व आदि दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा युवती व पुरुष महिलाएं पारंपरिक आदिवासी वेश भूषा ,तीर धनुष आदि के साथ अपनी झलक मुख्य सड़क पर विशाल जुलूस निकाल दिखाई,
जो पूरे कस्बा मे भ्रमण के बाद तहसील तिराहा पहुंचकर न्यायिक उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए नाचते -गाते जीआईसी खेल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम मे पहुंच जुलूस समाप्त हुआ,विश्व आदिवासी दिवस पर दुद्धी कस्बे की सड़कों पर घंटो आदिवासी डीजे की धुन पर थिरकते रहे।सुषमा गोंड क्षेत्र पंचायत सदस्य, आभा पानिका, रामवृक्ष ,रामनारायण, रामसूरत, ब्रह्मदेव ,अयोध्या सीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह उइके शिवानी सिंह संघर्ष सिंह , देवचंद सिंह, धर्माचार्य ,अनिल, रामनाथ,मीरा सिंह, गिरधारी आदि सैकड़ो में उपस्थित रहे।


वही दूसरी तरफ गोंड़वाना भवन मे सपा विधायक विजय सिंह गोंड की अगुवाई मे विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के बाद उपस्थित आदिवासी नाचते -गाते तहसील मुख्यालय परिसर पहुंचे जहाँ महामहिम राष्टपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन न्यायिक एसडीएम अश्वनी कुमार को सौंपा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव रहें। इस दौरान जिला महामंत्री बुद्धिनारायण यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव, वेद प्रकश आग्रहरी, प्रभु सिंह एड. जगदीश यादव, नरेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *