चोपन/सोनभद्र(अरविंद दुबे ,राकेश पाठक)-: थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में चोरी की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है घटना चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड 04 की है घटना के समय कुसुम लता अग्रहरि का पूरा परिवार मिर्जापुर एक तेरहवी मे गया हुआ था |चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घर से सोने के जेवरात ,चांदी की बनी हुई मूर्ति समेत कई कीमती समान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया ,परिवार वालों के घर वापस पहुंचने पर ताला टूटा देख कर और घर का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए | सूचना पर पहुंची चोपन थाना पुलिस ने cctv फुटेज खंगालकर मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस ने सहायता के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया,फोरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट समेत और कई महत्वपूर्ण सबूत मौके वारदात से जुटाए |पुलिस ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का अश्वासन दिया |
Author Profile
Latest entries
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक के द्वारा तुर्रीडीह के प्रधान को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
- उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025नगर पंचायत चुर्क में अतिक्रमण को खाली कराने हेतु किया गया एलाउंस
- उत्तर प्रदेशFebruary 8, 2025दुद्धी बार एसोसिएशन का शपथ समारोह हुआ संपन्न