डाला/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-; जनपद के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प के साथ मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध आबाडी से अभियान की भव्य शुरुआत की, भारत के स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले सोनभद्र को अब पर्यावरणीय सौंदर्य और स्वच्छता का आदर्श मॉडल बनाया जाएगा, जागरूकता और जनसहभागिता को साथ लेकर चलाए गए इस अभियान में चार ज़ोन बनाकर सफाई की गई, जिसमें खुद सीडीओ ने नेतृत्व किया, अन्य हिस्सों की कमान जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर और जिला पंचायत अधिकारी नमिता शरण को सौंपी गई, ग्रामीणों, स्कूल बच्चों और कर्मचारियों की सहभागिता से आज 200 किलो प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया गया, सीडीओ ने साफ संदेश दिया कि पर्यटन स्थलों को गंदा करने वालों पर अब निगरानी रहेगी और हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह प्रकृति के उपहार को गंदा न करे, उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में बने आरआरसी सेंटरों से प्लास्टिक निस्तारण की व्यवस्था जोड़ी जाएगी और चरणबद्ध तरीके से सभी पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार अपने घर पर एक बोरी रखे और उपयोग हो चुके प्लास्टिक को उसी में संग्रह करे, सोशल मीडिया की ताकत को भी इस अभियान का प्रमुख माध्यम बनाया गया है, इस उत्कृष्ट कार्य को जन-जन तक पहुंचाने और प्लास्टिक संग्रह को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रतीक्षा जायसवाल और विजय कुमार को सम्मानित किया गया, ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो, दो सफाईकर्मी और सचिव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, अभियान में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूली बच्चे और कर्मचारी मौजूद रहे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता
सम्पादकीयDecember 30, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा