हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत इन्हें किया जागरूक

Share

रिपोर्ट AKD/गिरीश तिवारी

सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के “संकल्प – हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” अभियान के अंतर्गत जिले जनपद में महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। चतरा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हुए इस आयोजन में यौन एवं स्वास्थ्य प्रजनन विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति ने बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, चिकित्सीय सहायता, यौन शिक्षा, यौन उत्पीड़न एवं शोषण से बचाव, माहवारी स्वच्छता, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर, एचआईवी/एड्स समेत अन्य गंभीर विषयों पर छात्राओं को जागरूक किया। वहीं जेंडर एक्सपर्ट सीमा द्विवेदी ने छात्राओं को माहवारी के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि माहवारी के दर्द में घरेलू उपचार सहायक होते हैं और इस विषय पर किसी भी प्रकार की शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए। अपने यौन स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को खुलकर साझा करने तथा किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न कर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने की अपील की। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि संवेदनशीलता और यौन शिक्षा के माध्यम से महिलाएं और किशोरियां एक स्वस्थ, संतोषजनक और सशक्त जीवन जी सकती हैं। इस अवसर पर साधना मिश्रा, शिक्षिकाएं स्नेहलता राय, कृति सिंह, स्मिता राय सहित समस्त स्टाफ और छात्राएं मौजूद रहीं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *