संवाददाता: संजय सिंह
चुर्क/सोनभद्र :- सोनभद्र के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिला लेने का गंभीर मामला सामने आया है। भदोही जिले की एक छात्रा ने स्वयं को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पोती बताकर आश्रित श्रेणी का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश ले लिया। प्रपत्र जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर कॉलेज प्रशासन ने छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित जोगिनका गांव की निवासी स्वास्तिका सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2024 25 में एमबीबीएस में प्रवेश के समय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। नियमानुसार प्रमाण पत्र को सत्यापन के लिए भदोही जिलाधिकारी के पास भेजा गया। सत्यापन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उक्त प्रमाण पत्र भदोही जनपद से जारी ही नहीं हुआ था।
प्रपत्र जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने इसे फर्जी प्रमाण पत्र का मामला मानते हुए 6 नवंबर को छात्रा का प्रवेश रद्द कर दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार सिंह ने मामले में सदर कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर भी प्रकरण की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला