राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Share

संवाददाता —संजय सिंह

चुर्क/सोनभद्र : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में
सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) द्वारा प्रायोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविद्, शोधकर्ता,वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।सम्मेलन के उद्धाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मनोज शुक्ला और प्रोफेसर शेखर वर्मा, तथा संस्थान के निदेशक प्रोपेसर जी. एस. तोमर सहित अन्य व्यक्तियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने संचार नेटवर्क और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में हो रहे नवीन शोध, उभरती तकनीकों और उनके
औद्योगिक व सामाजिक उपयोग पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को वैश्विक स्तर पर अपने विचार साझा करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं।विशिष्ट अतिथि डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि इस प्रकार के अंतराष्ट्रीय मंच युवाओं को नवाचार और अनुसंधान के प्रति प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि संचार तकनीक और कंप्यूटिंग में हो रहे नवीन प्रयोग भविष्य की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करेंगे, जिससे शैक्षणिक संस्थानों की वैशविक
पहचान सुदढ़ होगी।डॉ. शेखर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग की आधाररशिला हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस क्षेत्र में हो रहा शोध न केवल तकनीकी विकास को गति देता है, बल्कि समाज और उद्योग दोनों को नई दिशा प्रदान करता है।उन्होंने IEEE जैसे प्रतिक्षित संगठन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन को विद्यार्थियों एवं
शोधकर्ताओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी. एस. तोमर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह सम्मेलन छात्रों और शिक्षकों के लिए अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि IEEE के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ करेगा।सम्मेलन के को-चेयर डॉ. डी. के. त्रिपाठी ने बताया
कि इस दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों, शोध पत्र प्रस्तुतियों और विशेषज्ञ व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,
नेटवर्क सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग और आधुनिक संचार तकनीकों जैसे विषयों पर गहन
चर्चा की गई कार्यक्रम में डॉ. अमोद कुमार तिवारी, डॉ. राज कुमार पटेल, डॉ. अरुण प्रकाश, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. पी.
के. वर्मा, डॉ. अभिनव, डॉ. हरिश्वंद्र उपाध्याय, डॉ.अरविंद कुमार तिवारी, डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ.अनुराग सेवक, डॉ. आशीष रंजन, श्री प्रशांत पांडेय,
श्री सिकंदर, श्री राम ईश्वर तथा सुश्री कल्पना सहित अनेक अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में डॉ. विजय प्रताप सिंह ने सभी
अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों एवं प्रतिभागियों केप्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. भावना अरोड़ा द्वारा किया
गया। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ.विकास तिवारी एवं श्री रोहित शुक्ला द्वारा साझा की गई

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *