सोनभद्र। जिले में ठेकेदारों द्वारा कैसे विभाग व सरकार को चूना लगाया जा सकता है वह इस खबर को देखकर आप अंदाजा लगाया जा सकता हैं ताजा मामला घोरावल विकासखंड के मुड़ीलाडी गांव का है। इस गांव में करीब 12 वर्ष पहले बेलन नदी पर पुल निर्माण का कार्य तत्काल विधायक रमेश चंद दुबे के प्रयास से शुरू कराया गया था। 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल और आधा अधूरा अपनी कहानी कह रहा है। गांव के लोग सरकारी मुलाजिमों के पास शिकायत करके थक गए तब आखिरकार दोबारा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे से इसकी शिकायत की।

जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किए साथ ही वे सोशल मीडिया पर लाइव के माध्यम से वर्तमान विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए। सूत्रों की माने तो इस पुल पर डेढ़ से 2 करोड रुपए का भुगतान भी हो चुका है लेकिन अभी तक पुल अधूरा पड़ा है। इस संबंध में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

घोरावल विकासखंड के मुड़ीलाडी( पटखा गांव) में बेलन नदी पर 12 वर्ष पहले शुरू हुआ पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका। अभी तक सिर्फ बेलन नदी में पिलर ही खड़ा हुआ है, सड़क का निर्माण भी अधूरा है पुल निर्माण के लिए कितना बजट मिला था और अब तक कितना खर्च हुआ किसी को पता नहीं। जब इस मामले की शिकायत बार-बार आइजीआरएस पोर्टल पर की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीण थकहार कर जब पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे से इसकी शिकायत किया तो वे कल देर शाम पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जी से अगर नहीं हो पा रहा है तो वे तत्काल इस्तीफा दे, हम विपक्ष में रहते हुए भी पुल का निर्माण कर लेंगे।

इसके साथ ही पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक को वाराणसी में भौतिक सुख लेने की बात कहते हुए छुटकी भी ली। सूत्रों की माने तो विकास खंड घोरावल के मुड़ीलाडी और धोवा गांव के बीच बेलन नदी पर वर्ष 2013 में पुल निर्माण के लिए एक लंबी सड़क बनाने की अनुमति मिली थी ग्रामीणों का आरोप है कि प्रांतीय खंड की तरफ से सुकृतिक कार्य के एवज में डेढ़ से 2 करोड रुपए का भुगतान भी हो चुका है। पुल निर्माण के नाम पर बेलन नदी में आठ पावों के अलावा कुछ भी नहीं है। कई वर्ष से पुल का काम बंद है अधूरा पुल छोड़े जाने की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर आइजीआरएस पोर्टल तक की गई मगर आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला। पुल का निर्माण किस कारण से अभी अधूरा है इस संबंध में विभागीय अधिकारी भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मुड़ीलाडी( पटखा गांव) में बेलन नदी पर करीब 12 वर्ष पहले शुरू हुआ पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका।

नदी में ठेकेदार द्वारा आठ पावा को नदी में खड़ा कर दिया गया है, इसके बाद सड़क पर कुछ दूर तक सोलिंग भी गिरा दी गई है लेकिन ना तो अभी पुल का निर्माण पूरा हुआ और न ही सड़क का जिसकी वजह से दो दर्जन से अधिक गांव का आगमन बाधित हो रहा है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि अगर पुल का निर्माण हो जाता तो हम लोगों को वाराणसी जाने में काफी सहूलियत मिलती और करीब 20 किलोमीटर की दूरी काम हो जाती। वहीं पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वर्तमान विधायक भौतिक सुख का आनंद ले रहे हैं उन्हें विधानसभा के लोगों को जो समस्याएं हो रही है वह दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार थी तब इस पुल के निर्माण को लेकर धन आवंटित हुआ था जिससे कि मुड़ीलाडीह से सारंगा इस सड़क को जोड़ दिया जाए सड़क जुड़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होती लेकिन विधायक के नकरापन की वजह से यह अधूरा निर्माण पूर्ण नहीं हो सकता।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया