राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, जाने वजह

Share

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह के अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश क्रम में कार्यवाही की जा रही हैं। इस दौरान खण्ड स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र के प्रस्तावित मतदान स्थलों की सूची सभी राजनौतिक दलों को उपलब्ध कराया गया और यह भी कहा गया कि सभी मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से किया जा रहा है उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 07 दिसम्बर,2026 तक का है विधिक प्राविधान के अनुसार निर्वाचक नामावलि निर्वाचन वर्ष के पूर्ववतर्ती में तैयार की जाती है बैठक के दौरान राजनैतिक दलों से यह भी अनुरोध किया गया कि प्रस्तावित मतदान केन्द्रो/मतदेय स्थलों में कोई सुझाव आपत्ति हो तो तीन दिवस के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यलय को उपलब्ध करा दें। बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 वागीश कुमार शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अनिल प्रधान समाजवादी पार्टी, सुनिल सिंह भाजपा, रमेश गौतम आप, अंशु तिवारी अपना दल एस, प्रेमनाथ सी0पी0आई0एम0, बलवंत रंगीला बसपा, आशीष कुमार सिंह अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी .सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *