सोनभद्र। जिलाधिकारी ने आज ईवीएम व वीवी पैट गोदाम का निरीक्षण किये, ई0वी0एम0 वेयर हाउस का मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा यह निर्देश दिये गये थे कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 से श्रीमती रिन्की सिंह द्वारा मा0 सांसद छोटेलाल खरवार के विरूद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जो याचिका दाखिल किये गये थे, के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्देश दिये गये थे कि ई0वी0एम0 मशीने याचिका से अवमुक्त की जाती हैं। उक्त मशीनों को अन्य निर्वाचनों में प्रयोग की जा सकती है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 में उपर्युक्त मशीनों को रिटर्निंग अधिकारी के अधीन थी, का मिलान करके जिला निर्वाचन अधिकारी को हस्तगत कराना था।

ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट का कार्य स्ट्रांग रूम में सम्पन्न किया जा रहा है। जिसका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को तत्काल सम्पन्न कराया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ई0वी0एम0 गोदाम की साफ-सफाई कराने, गोदाम की रंगाई- पोताई कराने, सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि की व्यवस्था को दुरूश्त कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, निर्वाचन कार्यालय के कार्मिकगण उपस्थित रहें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित