इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘शुरू हुआ अनोखा यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम

Share

रिपोर्ट संजय सिंह

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में सुरक्षा और निजता- चुनौतियाँ और समाधान विषय पर पाँच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन आज शुक्रवार को हुआ, जो 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएनएनआईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो. एम. एम. गोरे के संबोधन से हुआ, जिन्होंने साइबर सुरक्षा पर ऐसे आयोजनों के लिए अपने ज्ञानवर्धक विचार साझा किए और आयोजन टीम तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क सोनभद्र के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने भी ऐसे आयोजनों के महत्व पर ज़ोर दिया, क्योंकि ये छात्र समुदाय और समाज को लाभ पहुँचाते हैं कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मैनेजर यादव ने सुरक्षा मुद्दों और उपायों की तकनीकों और उपयोगिता, साथ ही 5-दिवसीय कार्यक्रम की योजना के बारे में विस्तार से बताया। एमएनएनआईटी इलाहाबाद के विभागाध्यक्ष, डॉ. मयंक पांडे ने वास्तविक दुनिया में मनुष्यों और मशीनों के एक साथ अस्तित्व के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और डिजिटल हस्ताक्षर के महत्व पर अपने विचार साझा किए। डॉ. आमोद कुमार तिवारी ने साइबर सुरक्षा के विषय पर ज्ञान साझा करने के लिए साधन संपन्न व्यक्तियों को एक साथ लाने हेतु आयोजन टीम को बधाई दी और छात्रों में जागरूकता के लिए ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के अंत में, कार्यक्रम के समन्वयक, डॉ. अनुराग सेवक ने सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ. आशीष रंजन मिश्रा, श्रीमती कल्पना सिंह, डॉ. अभिनव गुप्ता, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. रवि प्रताप सिंह, राम ईश्वर वैस, सिकंदर, लाल बाबू यादव, एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *