संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क। चुर्क क्षेत्र के पुलिस लाइन चुर्क मार्ग पर पुलिस लाइन गैस गोदाम के आगे पुलिया के पास सड़क पर देर रात अज्ञात स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गया बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए रोड के किनारे बेहोशी की अवस्था में दोनों युवक पड़े हुए थे राहगीर प्रदीप राय उर्फ मिंटू ने तुरंत 108 और चुर्क चौकी को कॉल कर सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया,अस्पताल पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक शिवम पुत्र अशोक कुमार लगभग 18 वर्ष निवासी चुर्क अरौली दूसरा घायल युवक पवन पुत्र राजकुमार लगभग 20 वर्ष निवासी चुर्क कोल्हूआ को काफी गंभीर चोट आने से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि
जनपद सोनभद्र एक आधुनिक युग के रिमोट कंट्रोल से चालू होने वाली स्ट्रीट लाइट चुर्क पुलिस लाइन रोड पर लगाई गई थी जिसका उद्घाटन जिले की प्रभारी मंत्री ने किया था जिसमें क्षेत्र में खुशियों का ठिकाना नहीं था जो कुछ महीने चलने के बाद अब केवल अंधेरा ही अंधेरा रहता है जबकि उस सड़क पर आए दिन छिनैती की घटनाएं भी हो रही है फिर भी प्रशासन आंख मूंद कर बैठी है अब देखना यह होगा कि अब कब तक यह लाइट चालू होती है
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित