संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क: स्चौस्थानी चौकी अंतर्गत साहिजन खुर्द में बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए टक्कर की सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी चुर्क द्वारा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लोढ़ी ले जाया गया। दोनों बाइके तेज रफ्तार में थीं। टक्कर के बाद सभी सवार सड़क पर गिर गए। घायलों में रविंद्र बीयार पुत्र सीताराम निवासी चुर्क भदोही, शरन विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ निवासी चुर्क भदोही, दुसरी बाइक पर सवार दीपक मौर्या पुत्र धर्मेंद्र मौर्या निवासी सिरपालपुर, संजय यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी रौप, उमेश यादव पुत्र नंदू यादव निवासी कुरा शामिल हैं चिकित्सकों ने दो रविन्द्र एवं दीपक मौर्या की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया है। शेष तीन का इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में जारी है स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर वाहन अक्सर नशेड़ी तेज गति से चलते हैं। उन्होंने प्रशासन से यातायात व्यवस्था सुधारने और नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित