करोड़ों की लूट के घटना को दिया था अंजाम, अब हुआ यह हस्ल

Share

फिरोजाबाद। 2 करोड़ रुपये की लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज पुत्र भूदेव उर्फ भूरी सिंह निवासी अरनी, थाना खैर, जिला अलीगढ़ (उम्र लगभग 38 वर्ष) रविवार देर शाम पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। आरोपी कुछ ही घंटे पहले पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। उसकी तलाश में लगी पुलिस टीम ने उसे घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई, जबकि थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे भी गोली लगने से घायल हो गए। घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नरेश 2 करोड़ की लूट के मामले में मुख्य आरोपी था। 30 सितंबर को कानपुर से आगरा जा रही जीके कंपनी की कैश वैन से बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर 2 करोड़ रुपये की लूट की थी। इस मामले का पुलिस ने शनिवार रात खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ रुपये तथा दो कारें बरामद की थीं। इंस्पेक्टर चमन शर्मा आरोपी नरेश को अपने तीन सिपाहियों के साथ माल बरामदगी के लिए लेकर जा रहे थे।

रास्ते में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के खेड़ा गणेशपुर के पास आरोपी ने पेट में दर्द की शिकायत की। पुलिस ने उसे बाजरे के खेत में हथकड़ी लगाकर बैठा दिया और सिपाही पानी लेने चले गए। इसी दौरान नरेश खेतों के रास्ते फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दीं। पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर चेकिंग शुरू कर दी। डीआईजी ने आरोपी पर ₹50000 का इनाम घोषित किया था। रात करीब 8 बजे थाना रामगढ़ क्षेत्र में पुलिस टीम ने आरोपी को घेर लिया। नरेश ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थाना प्रभारी संजीव दुबे को लगी, जबकि एक गोली एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में फंस गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो नरेश के सीने में जा लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक अधिकारी घायल हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नरेश को गोली लगी। आरोपी से कल पूछताछ के दौरान 20 लाख रुपए की बरामदगी की गई थी तो वही आज भी करीब 20 लाख रुपए की बरामदगी की गई है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *