रिपोर्ट पब्लिक डेस्क
सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर सोनभद्र जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। आगामी 15 नवंबर को होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के दौरे की संभावना के बीच गुरुवार को चोपन में तैयारियों का निरीक्षण किया गया। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गौड़, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा ने चोपन रेलवे खेल मैदान और रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री संजय गौड़ ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र आगमन पूरे जिले के लिए गौरव की बात होगी।

मुख्यमंत्री का यह दौरा जनजातीय समाज के सम्मान और प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस दौरान जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड, पार्किंग, मंच, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल और यातायात नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस, नगर पंचायत, विद्युत, स्वास्थ्य और राजस्व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थल पर संभावित व्यवस्थाओं की रूपरेखा साझा की और सुधार के बिंदुओं पर चर्चा की। अगर मुख्यमंत्री का यह दौरा तय होता है, तो यह पहला अवसर होगा जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता