राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने पत्नी संग सोन नदी में उतरकर दिया प्रथम अर्घ्य, श्रद्धा और उत्साह से नहाया जनसैलाब
डाला/सोनभद्र(AKD,गिरीश तिवारी)-
लोक आस्था के महापर्व छठ पर सोमवार की शाम सोनभद्र भक्ति, समर्पण और उत्साह की अनुपम छटा से सराबोर दिखा। जैसे ही अस्ताचल की ओर भुवन भास्कर झुकने लगे, वैसे ही घाटों पर छठ मइया के जयकारे गूंज उठे। बाड़ी स्थित सोन नदी के मुख्य छठ घाट पर सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय सिंह गोंड़ ने अपनी धर्मपत्नी व चोपन ब्लॉक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ के साथ जल में खड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।राज्य मंत्री ने कहा कि छठ महापर्व केवल पूजा नहीं, बल्कि अनुशासन, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यहां उमड़ा यह जनसैलाब बताता है कि लोक परंपराओं की जड़ें आज भी जनमानस में गहरी हैं। शाम होते-होते जब श्रद्धालु परिवारों संग ब्रती महिलाएं घाटों पर पहुंचीं, तभी मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बरसात शुरू हो गई, लेकिन बारिश की बूंदें भी छठ मइया की साधना में लीन व्रतधारिणियों के हौसले को डिगा नहीं पाईं। भीगते हुए सिर पर टोकरी लिए जल में अडिग खड़ी इन महिलाओं ने जो आस्था दिखाई, उसने पूरे माहौल को अद्भुत बना दिया। जल के साथ मिलकर श्रद्धा की वह ऊर्जा ऐसी लहर बनी जिसने हर दर्शक को भावविह्वल कर दिया।नगर पंचायत क्षेत्र के कुरदहंवा, डाला चढ़ाई, काली मंदिर, कोलान बस्ती, तथा ग्रामीण अंचलों के कोटा, गुरमूरा, बारी समेत तमाम छठ घाटों पर श्रद्धा का वही नजारा रहा। गाजे-बाजे, गीत-संगीत और दीयों की रौशनी से नहाए घाटों पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के मंगल, आरोग्य और समृद्धि की कामना की।हर घाट पर आयोजन समितियों और समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए चाय, प्रसाद, लाइटिंग और टेंट की बेहतरीन व्यवस्था की थी। कहीं देवी जागरण की भक्ति-ध्वनि गूंज रही थी तो कहीं सांस्कृतिक झांकियों ने श्रद्धा के रंग को और प्रखर बना दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती गोंड़ ने बताया कि नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई, लाइट, टेंट और पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है ताकि किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन