अत्यधिक वर्षा से जिले के प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति आंकलन को टीम गठित

Share

सोनभद्र: अत्यधिक वर्षा जनपद के प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति के आंकलन हेतु राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी के साथ संयुक्त टीम का किया गया गठन जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अवगत कराया गया है कि जनपद में विगत दिनों से अत्याधिक वर्षा हो रही है, बारिस के मौसम को देखते हुए किसान भाइयों को अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खडी फसलों में स्थानिक आपदा जैसे- ओलावृष्टि, जलभराव (फसल धान को छोडकर), भुस्खलन, बादल फटना, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति तथा फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत में फैलाकर अथवा छोटे बण्डल में बाधकर सुखाई हेतु रखी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, चक्रवाती वर्षा व बेमौसम वर्षा से फसलों की क्षति स्थानीय रूप से होती है, जिसमें सिमित क्षेत्र में ही फसलों की क्षति होती है, इन जोखिमों से क्षति की स्थिति में बीमित कृषकों को व्यक्तिगत स्तर पर आपदा की स्थिति तक उत्पन्न लागत में व्यय के अनुरूप प्राथमिकता पर आशिंक क्षति का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। जनपद के प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की क्षति के आंकलन हेतु राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के अधिकारी के साथ संयुक्त समिति का गठन किया गया है। स्थानिक आपदाओं में फसल की क्षति की स्थिति में बीमित कृषको को आपदा के 72 घण्टे के अन्दर व्यक्तिगत दावा हेतु बीमा कम्पनी के टोल फ्री नं0-14447 पर अपनी शिकायत को रजिस्टर्ड कराना होगा, जनपद के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषक भाईयों से अनुरोध है कि मौसम के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुये ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम / चक्रवाती वर्षा की सम्भावना उत्पन्न हो सकती है। अतः उपरोक्त दिये गये टोल फ्री नं0-14447 पर निर्धारित समयान्तर्गत अपनी शिकायत अवश्य दर्ज करा दें। जिससे क्षति होने की स्थिति में आंशिक क्षतिपूर्ति का भूगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जा सकें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अन्य जानकारी व शिकायत के सम्बन्ध में अपर जिला कृषि अधिकारी श्री संदीप कुमार मौर्या मो० नम्बर 8881173660 व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी० श्री शिव कुमार मो० नम्बर 9598313930 पर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *