डाला/सोनभद्र(AKD/ गिरीश तिवारी)-वर्षों से खराब पड़ी डाला-ओबरा मार्ग की समस्या को लेकर शनिवार को स्थानीय नागरिक महा पदयात्रा निकालने जा रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने लोगों को समझा-बुझाकर रोक दिया। इसके बाद नागरिकों की बातचीत एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह से हुई, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुँचकर सेक्टर बी चौराहे पर लोगों की समस्याएं सुनीं।एसडीएम विवेक कुमार सिंह ने नागरिकों से ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि सड़क की समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक सड़क पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक नगर पंचायत डाला द्वारा रोज़ सुबह, दोपहर और शाम को मार्ग पर पानी का छिड़काव कराया जाएगा ताकि धूल की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीएम को बताया कि डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन-गढ़वा-चोपन-सिंगरौली मार्ग पर बने पुल संख्या 382 आरओबी में दरार आने के बाद, 19 जून 2023 को पुल पर तीन मीटर का हाईटगेज लगाकर भारी वाहनों का आवागमन डाला लालबत्ती और गजराज नगर मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया था।

तब से लेकर अब तक यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है।नागरिकों ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया और स्थानीय मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित हुईं, जिसके बाद ₹4.18 करोड़ की धनराशि जिला खनिज फाउंडेशन (DMF) से स्वीकृत भी हो गई थी। लेकिन अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।

यह मार्ग डाला-ओबरा क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाता है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है।इसके साथ ही नागरिकों ने एसडीएम से शिकायत की कि डाला स्थित सीमेंट फैक्ट्रियों में जलाए जा रहे कचरे से निकलने वाली दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैल रही है। लोगों का कहना है कि हवा में घुली यह बदबू सांस लेने में परेशानी पैदा कर रही है और बीमार लोगों के लिए और अधिक हानिकारक साबित हो रही है।लोगों की समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम विवेक कुमार सिंह ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करने की बात कही और आश्वासन दिया कि सड़क और प्रदूषण दोनों मुद्दों पर जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित