ओबरा/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-स्थानीय किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए देव दीपावली महापर्व पर आयोजित पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल की। इस अवसर पर सामाजिक प्रगति परिषद ने सोमवार को सभी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।परिषद के आयोजक अरविंद सोनी ने बताया कि स्कूल के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिनमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान बच्चों को आगे और बेहतर करने की प्रेरणा देगा।सम्मान समारोह में स्कूल डायरेक्टर एस.पी. तनेजा, मैनेजिंग डायरेक्टर अमरदीप सिंह, प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता, शिक्षक कुमार सौरभ सिंह तथा शिक्षिकाएँ प्रतिमा शुक्ला, तान्या यादव, मोनू कुमार, बीना पनिका, आकांक्षा तिवारी और प्रभजीत कौर सहित कई लोग मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित