ओबरा/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-: बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम बड़ा हादसा उस समय हुआ जब रासपहाड़ी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में पहाड़ी का विशाल हिस्सा अचानक टूटकर लगभग 300 फीट नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा और कई मजदूर मलबे में दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीशनल एसपी, एसडीएम, सीओ ओबरा, एडीजी, विंध्याचल मंडल के कमिश्नर राजेश प्रकाश, आईजी आरपी सिंह और एनडीआरएफ के डीआईजी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए और रातभर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत-बचाव अभियान में जुटी रहीं।
दोषियों पर कार्रवाई के मामले में देखिए क्या बोले पुलिस अधीक्षक👇
https://www.facebook.com/share/v/16SwreePLc/

भारी चट्टानों और गहरी खदान के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अब तक एक मजदूर का शव बरामद कर मोर्चरी भेजा जा चुका है, जबकि शेष मजदूरों की तलाश लगातार जारी है। इस हादसे ने खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, निरीक्षण प्रक्रिया, अवैध खनन, फर्जी पट्टों और सुरक्षा मानकों की खुलेआम अनदेखी पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहाँ सुरक्षा नियमों के विपरीत करीब 300 फीट नीचे ब्लास्टिंग की जा रही थी, जबकि स्थानीय लोग पहले ही जोखिम को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके थे।

प्रशासन ने घटना के बाद थाना ओबरा में मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम गठित कर दी है और खनन में लापरवाही तथा जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, तुरंत सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की मदद से रात में ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा