सोनभद्र। जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिले के एनटीपीसी अनपरा की आयशा परवीन ने अपने ही शौहर और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर, चौकाने वाले आरोप लगाए हैं। आयशा सीधे एसपी अभिषेक वर्मा के पास पहुंची…और अपनी आपबीती सुनाई। आरोप इतने संगीन कि तत्काल महिला थाना राबर्ट्सगंज में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामला तीन तलाक, मारपीट, दहेज प्रताड़ना, घर से बेदखल करने और चोरी-छिपे दूसरी शादी जैसे गम्भीर अपराधों से जुड़ा है। पुलिस अब पूरे केस को हाई-प्रोफाइल तरीके से जांच में ले चुकी है। एनटीपीसी अनपरा की रहने वाली आयशा परवीन की शादी 14 जुलाई 2022 को फैसल अहमद से हुई थी। लेकिन शादी क्या थी, पीड़िता के मुताबिक उसका मायका दहेज कम दे गया और तभी से ससुराल वाले उस पर अत्याचारों की बरसात करने लगे।

आयशा ने आरोप लगाया है कि देवर उससे छेड़खानी करता था, और विरोध करने पर पूरा घर उसके खिलाफ खड़ा हो जाता। आए दिन मारपीट, ताने, जलील करना और आखिरकार एक दिन उसे घर से बाहर फेंक दिया गया।
पति ने कर ली दूसरी शादी
सोनभद्र। यही नहीं आयशा के मुताबिक उसका शौहर फैसल ने गुपचुप दूसरी शादी कर ली और फिर तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की कोशिश की। पीड़िता ने जब ये पूरी कहानी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को सुनाई, तो एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया और आदेश पर महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में शौहर, सास, देवर सहित आठ लोगों पर कड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। मामला दहेज उत्पीड़न, मारपीट, घरेलू हिंसा, तीन तलाक और मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत दर्ज किया गया है। अब पूरा मामला पुलिस की निगरानी में है और पीड़िता इंसाफ की मांग कर रही है।
जाने क्या बोले एएसपी
सोनभद्र। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि थाना बभनी क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति फैजल अहमद के ऊपर तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं। महिला की तहरीर के आधार पर महिला थाना राबर्ट्सगंज में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित