(AKD/गिरीश तिवारी)
डाला/चोपन(सोनभद्र)- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए सोनभद्र से जनजाति समाज के 57 सदस्य रविवार की शाम चोपन से बस द्वारा रवाना हो गए। चयनित लोगों में जनजाति पुजारी समाज, धर्म पुजारी समुदाय और पारंपरिक सांस्कृतिक समूह के सदस्य शामिल हैं।प्रतिनिधि दल के समन्वयक जनार्दन बैसवार और शंभू गोंड ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण पत्र और गेट पास प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनजाति समाज के लिए सम्मान का क्षण है और यह सिर्फ धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सोनभद्र की सांस्कृतिक पहचान और एकजुटता का प्रतीक भी है।उन्होंने बताया कि अयोध्या में ध्वजारोहण के दौरान सोनभद्र का यह दल अपनी पारंपरिक वेशभूषा, अनुशासन और जयघोषों के साथ जिले की पहचान को मजबूती देगा।

जनजाति पुजारी समाज, धर्म पुजारी और ओझा समूह की संयुक्त भागीदारी से कार्यक्रम में सोनभद्र की उपस्थिति विशेष रूप से दर्ज होगी इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विद्याशंकर पांडे, सह जिला कार्यवाह आरएसएस गणेश तिवारी, विभाग पर्यावरण प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, प्रखंड अध्यक्ष विहिप अजय सिंह, प्रदीप अग्रवाल, सोनू मोदनवाल, मधुमति, रामनरेश, दिलीप सिंह, सीताराम, राम लखन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित