दुद्धी/सोनभद्र(गिरीश तिवारी/रवि सिंह):- जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दुद्धी पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की है, जिसने पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी है। रविवार देर शाम रेणुकूट–दुद्धी मार्ग पर ग्राम कादल के पास पुलिस ने एक ट्रक को रोका, जिसमें धान की भूसी और लकड़ी के बुरादे के नीचे 680 पेटियों में भरी 15120 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। कुल 6085 लीटर शराब की यह खेप मैकडावल नं.1 और इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की ब्राण्ड की बताई गई है, जिसकी कीमत ट्रक समेत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये आंकी गई है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में की गई।

बिहार के मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, पटना से सूचना मिलने के बाद दुद्धी पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग बढ़ाई थी। इसी दौरान RJ 09 GE 6492 नंबर के ट्रक को रोका गया और तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।गिरफ्तार ट्रक चालक बभूता राम ने पूछताछ में बताया कि ट्रक के मालिक संजय सिंह देवड़ा द्वारा पंजाब से यह खेप लोड कराई गई थी। शराब को बिहार में डिलीवर किया जाना था और अंतिम लोकेशन फोन पर बताई जानी थी। पकड़ी गई शराब पर असली बारकोड हटाकर नकली बारकोड चस्पा किए गए थे, ताकि तस्करी के दौरान पकड़ से बचा जा सके। पुलिस ने मौके से ट्रक, 10,200 रुपये, एंड्रॉयड मोबाइल और कूटरचित प्रपत्र बरामद किए हैं। ट्रक मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बिहार मद्य निषेध ब्यूरो से सूचना मिली थी कि पंजाब से एक बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है। टीम ने सक्रिय होकर चेकिंग की और भूसी के नीचे छिपी शराब बरामद कर ली। एक तस्कर गिरफ्तार है, ट्रक मालिक की तलाश जारी है। कार्रवाई पूरी तरह टीमवर्क का परिणाम है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित