बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट

Share

सोनभद्र( AKD/गिरीश तिवारी)-रावर्टसगंज विकासखंड के तीनताली गांव के मूल निवासी और वरिष्ठ पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में ‘संप्रेषण पत्रकारिता’ में डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. शिव दास का शोध विषय ‘मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005–2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी’ है, जिसे भारतीय मीडिया और समाजशास्त्र के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला विस्तृत शोध माना जा रहा है। उन्होंने आरक्षण से जुड़ी खबरों की सामग्री, प्रस्तुति और सामाजिक प्रभाव का गहन अध्ययन किया है।शिल्पकार परिवार में जन्मे डॉ. शिव दास ने संघर्ष और सीमित संसाधनों के बीच शिक्षा की ऊँचाइयों को छुआ है। प्रारंभिक शिक्षा बहुअरा स्थित प्राथमिक विद्यालय से हासिल करने के बाद उन्होंने छठवीं से 10वीं तक की पढ़ाई मधुपुर के श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज से पूरी की। इंटरमीडिएट की पढ़ाई मिर्जापुर के अहरौरा स्थित जयहिंद इंटर कॉलेज से विज्ञान वर्ग में की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्हें मिर्जापुर जाना पड़ा, जहां केबीपीजी कॉलेज (पूर्वांचल विश्वविद्यालय) से उन्होंने जीव विज्ञान में स्नातक किया। इस दौरान आर्थिक चुनौतियों के कारण उन्हें ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई जारी रखनी पड़ी।लंबे संघर्षों के बाद उन्होंने भोपाल स्थित देश के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय’ से संप्रेषण पत्रकारिता में परास्नातक किया और मीडिया जगत में कदम रखा। अपने करियर में उन्होंने अमर उजाला, दैनिक जागरण, साप्ताहिक चौथी दुनिया, टोटल टीवी और साधना न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। सोनभद्र से उन्होंने ‘वनांचल एक्सप्रेस’ नामक साप्ताहिक समाचार-पत्र का प्रकाशन और संपादन भी किया।इसके साथ ही उन्होंने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जनसंचार एवं पत्रकारिता में उत्तीर्ण की। बाद में उनका चयन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शोधार्थी के रूप में हुआ, जहां विभागाध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर के निर्देशन में उन्होंने अपना शोध पूरा किया।शुक्रवार को आयोजित होने वाले बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में उन्हें संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी, जो सोनभद्र और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *