पत्थर खदान में क्या सब ठीक है? माला श्रीवास्तव का औचक दौरा, कई पहलुओं पर गई नज़र

Share

डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-:-भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव, आईएएस ने सोनभद्र स्थित चूना पत्थर लाइमस्टोन खदान का औचक निरीक्षण कर खनन कार्यों की वास्तविक स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान खनन प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों के पालन और प्रमुख खनिजों के उत्पादन व डिस्पैच की व्यवस्था का गहन जायज़ा लिया गया। इस दौरान यह सामने आया कि उत्पादन और डिस्पैच की निगरानी फिलहाल ऑफलाइन की जा रही है, जिस पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए इसे ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ने पर जोर दिया गया, ताकि निगरानी व्यवस्था अधिक सरल हो और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी की मौजूदगी में वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उद्देश्य यह बताया गया कि खनिज उत्पादन में अनावश्यक बाधाएं न आएं और क्षेत्र में रोजगार व निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिले।खनन कार्यों में सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए माला श्रीवास्तव ने प्रशिक्षित और दक्ष कर्मियों से ही कार्य कराने पर विशेष बल दिया। साथ ही श्रमिकों के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। प्रशासन का मानना है कि इन कदमों से खनन क्षेत्र में सुरक्षित, पारदर्शी और सतत विकास की दिशा में ठोस प्रगति होगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *