(AKD/गिरीश तिवारी)–
सोनभद्र :- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर कार्य का निरीक्षण बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह ने किया। उन्होंने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेन्दू में स्थापित बूथ पर चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के संग्रह और उनके डिजिटाइजेशन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत सभी गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण और डिजिटाइजेशन निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
इसके लिए ग्राम स्तर के सभी कार्मिकों जैसे सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, अमीन, लेखपाल, सहायक अध्यापक आदि को बूथवार फार्म एकत्र करने और डिजिटाइजेशन कार्य में सक्रिय रूप से लगाया जाए।जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तेन्दू के मतदाताओं के नाम फीडिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण और एकत्रीकरण की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्ष 2025 की मतदाता सूची की शत-प्रतिशत मैपिंग सुनिश्चित करते हुए डिजिटाइजेशन किया जाए, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन हो सके।इस अवसर पर डीसी जी राम जी, रवीन्द्र वीर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल सहित विद्यालय के अध्यापक एवं शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता