(AKD/गिरीश तिवारी)
सोनभद्र : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अंतरिम बजट और प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि मौजूदा सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, डीजल और पेट्रोल जैसी बुनियादी जरूरतें आम जनता की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अनुपूरक बजट में किसानों, महिलाओं और व्यापारियों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है, जिससे यह बजट इन वर्गों के खिलाफ है।सपा कार्यकर्ताओं ने कोडीन कफ सिरप तस्करी के मामले को भी उठाया और सवाल किया कि इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर ऐसे लोगों पर बुलडोजर कब चलेगा।इस मौके पर जिला सचिव सपा सोनभद्र प्रमोद यादव ने कहा कि सरकार का बजट आम जनता की जरूरतों को नजरअंदाज करता है और जब तक जनहित के मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित