उद्भव सेवा समिति ट्रस्ट ने ग्राम कर्मा में बुजुर्गों को बांटे कंबल

Share


सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-भीषण ठंड को देखते हुए उद्भव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा अपने 12वें वर्ष में कंबल वितरण अभियान का प्रथम चरण गुरूवार को ग्राम कर्मा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत गांव के वरिष्ठ नागरिक महिला और पुरुषों के बीच 51 कंबलों का वितरण किया गया, जिससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था हर वर्ष कंबल वितरण का कार्यक्रम करती है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा संस्था का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक सीधे सहायता पहुंचाना है।

महामंत्री गोविंद केसरी और उपाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि गांव-गांव जाकर सही पात्रों को सहायता देना ही संस्था का लक्ष्य है, ताकि मदद वास्तव में जरूरतमंद तक पहुंचे। कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य और संगठन मंत्री कमल पाल ने समाज के अन्य वर्गों से भी आगे आकर ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोग करने की अपील की।कंबल वितरण कार्यक्रम में श्याम बाबू, अमित अग्रवाल, अरविंद पांडेय, आनंद मोदनवाल, अमित वर्मा, प्रतीक केसरी, शिवम केसरी, दिनेश सिंह और शिवम चंद्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद पांडेय, अमित पांडेय सहित अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सहयोग करने वाले सभी लोगों और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *