डाला/सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
पुलिस ने आलू के बोरों की आड़ में की जा रही अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़पाथर हाथीनाला जंगल मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।पुलिस जांच में ट्रक के भीतर आलू के बोरों के बीच छिपाकर रखी गई कुल 2296.80 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जो 260 पेटियों में भरी 7440 शीशियों के रूप में थी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।कार्रवाई के दौरान एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर नवजोत सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 250 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि बरामद शराब धीरज सिंह की बताई जा रही है और इसे उत्तर प्रदेश से झारखंड के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था।एएसपी सोनभद्र अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन