चोपन/सोनभद्र(AKD/,गिरीश तिवारी)-
:जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव से 14 वर्षीय किशोरी पूजा बीते आठ दिनों से लापता है। बेटी की तलाश में उसकी मां लीलावती लगातार थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही कोई ठोस कार्रवाई सामने आई है। इसको लेकर ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।बताया गया कि पूजा 21 दिसंबर की रात अपनी मां के साथ सोई थी। 22 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे जब लीलावती की नींद खुली तो पूजा घर में नहीं मिली। इसके बाद परिजनों और रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसी दिन लीलावती ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जुगैल थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया।लीलावती का आरोप है कि थाने में लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने केवल आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया। उनका कहना है कि हर बार थाने जाने पर पुलिसकर्मी यह कहकर टाल देते हैं कि “कार्रवाई चल रही है” या “लड़की जल्द मिल जाएगी”, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।पीड़िता लीलावती के पति की 12 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। वह प्राथमिक विद्यालय में भोजन बनाकर अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में एक युवक सहित कुछ लोगों पर पूजा को गायब करने का आरोप लगाया है और संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की मांग की है।वहीं, गांव के प्रधान नंदलाल अग्रहरि ने भी नाबालिग किशोरी के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द किशोरी को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है। ग्राम प्रधान का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने और बेटी की तलाश के लिए मां लगातार थाने जा रही है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से गांव में आक्रोश का माहौल है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन