अनपरा सोनभद्र l सदैव सुर्खियों में रहने वाले अनपरा नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने सभासद प्रतिनिधियों को बैठक से बाहर निकाल दिया जिस पर सभासद प्रतिनिधियो ने जमकर हंगामा मचाया l
सभासद प्रतिनिधि इतरामुल हक, शैलेश उर्फ विक्की, राजेश सोनी, अजय पाठक, महावीर बैसवार , अनिल कुमार आदि ने कहा कि अनपरा नगर पंचायत में सभासद भी जनता के चुने सदस्य हैं और अध्यक्ष भी जनता से चुनकर आए है वह अपने सारे कार्य यहां तक की बोर्ड बैठक में भी अपने पुत्र को जनप्रतिनिधि बनाकर बैठा सकते हैं तो उन्हें क्यों बैठक से बाहर निकाला गया l अगर वह बैठक में भाग नही ले सकते हैं तो अध्यक्ष का प्रतिनिधि बैठक में भाग कैसे ले सकता है l उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में तानाशाही चल रही है l विकास कार्य शून्य है l विकास के नाम पर लूट मची है l जो भी कार्य कराए गए हैं उनमें मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है l जिसकी लगातार जांच की मांग की जा रही है l हंगामा और बैठक की सूचना पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से भी नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने ईओ की मौजूदगी में दुर्व्यवाहर किया जिससे लोगो में काफी रोष है l इस सम्बंध मे एडीएम सुभाष चंद्र यादव से जब पूछा गया कि क्या अध्यक्ष का प्रतिनिधि बैठक में बैठ सकता है और सभासद का नही तो उन्होने ईओ से बात करने को कहकर कन्नी काटते नज़र आए l ईओ ऋचा यादव का कहना है कि 11 सभासद नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखकर देंगे तो वह अपना प्रतिनिधि रख सकते हैं जबकि सभासद अपने प्रतिनिधि को बैठक में नही रख सकते हैं l जब उनसे पूछा गया कि क्या 11सभासदो ने लिखकर दिया है तो उस पर उन्होने अनभिज्ञता जाहिर की l
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला