अब आपके शहर ‘रावर्टसगंज’ में इस कलर के ई-रिक्शा का होगा संचालन

Share

सोनभद्र (अरविंद दूबे, गिरीश तिवारी)-पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अब रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में ई-रिक्शा कलर कोड के अनुसार चालक निर्धारित मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन कर सकेंगे। सीओ विनोद कुमार सिंह, एआरटीओ धनबीर यादव,यातायात प्रभारी अमित सिंह ने सभी ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने नम्बरीग से चले और रेट निर्धारित करके चले जिससे आम लोगो को समस्या का सामना न करना पड़े और दुर्घटना से बचे सभी रिक्सा चालको के रूट को भी निर्धारित किया गया । चार कलर कोड निर्धारित करते हुए पन्नूगंज लाल कलर,मधुपुर पिला कलर,घोरावल हरा कलर,उरमौरा नीला कलर निर्धारित किया गया है।एआरटीओ ने कहा कि निर्धारित रूटों पर ही ई-रिक्शा संचालन करना होगा।सीओ ने बताया कि लाल रंग के कोड क्रम संख्या 1 से 4 नंबर तक के ई-रिक्शा रोड पर चलेंगे। नाबालिक बच्चो को नही चलाने का आदेशित किया गया है। शहर में कम से कम 250 ई रिक्सा चालक है।बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे ई रिक्सा चालकों को हिदायत दिया गया कि कोई भी बिना रजिस्ट्रेशन का नही चलेगा अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *