दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह)-अन्याय अत्याचार और भ्र्ष्टाचार के खिलाफ सेवकाडॉड के गुरुकुल विद्यामन्दिर प्रांगण में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व चर्चित आई पी एस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने जमकर हुंकार भरी। आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भौगोलिक स्थिति से सोनभद्र एक बड़ा जिला है ।यहाँ का विकास तभी सम्भव है जब दुद्धी को नया जिला बना दिया जाये। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद रेणुकोट से हमारी पार्टी दुद्धी को जिला बनाने के लिए एक वृहद आंदोलन की शुरुआत करेगी उस लड़ाई में मेरी पार्टी के कार्यकर्ता और मैं स्वयं नया जिला बनने तक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है। कहा कि पावर कैपिटल के नाम से चर्चित यह क्षेत्र बिजली के लिए तरस रहा है 18 घण्टा की जगह दो चार घण्टा बिजली आपूर्ति की जा रही है। जर्जर उपकरण बदलने के नाम पर सरकार के संरक्षण में अधिकारी लाखों करोड़ों रुपये डकार रहे हैं। यह एक दुर्भाग्य है ।इसकी लड़ाई भी हमारी पार्टी मजबूती से लड़ेगी। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि भ्र्ष्टाचार का आलम यह है। कि ग्रामीण आदिवासी बनवासी अपनी जमीन की कुर्बानी परियोजनाओं को देकर जहाँ मुख्य कारोबार जंगल से लाह, लाशा, तेंदू पत्ती, जड़ी बूटी आदि जंगली वस्तुओं से हाथ धो लिए वहीं अब बिजली पानी रोजगार के लिए ग़ैरप्रांतो में पलायन का जद्दोजहद कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में कहा कि प्लांट से निकल रहा जहरीला धुंआ किसानों की फसल सहित जंगल पहाड़ और पर्यावरण को तबाह कर दिया है प्लांट से निकल रहा राख के परिवहन से सड़क बर्वाद हो चुकी हैं ।और सरकार सबका साथ सबका विकास नारा देकर भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। ओमप्रकाश राजभर के एक बयान जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है पर किये गए सवाल के जबाब में उन्हों ने कहा कि हमारी पार्टी इस तरह के बयान का विरोध करती है इससे आपराधिक लोगों का मनोबल बढ़ेगा पुलिस प्रशासन ने जहाँ नक्सलवाद को खत्म करने में कितने जवानों के प्राणों की आहुति दे दी है अब ओमप्रकाश राजभर फिर उसी रास्ते पर जनता को ले जाना चाहते है। मैं इस बयान का विरोध करते हुए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से इनपर सम्बन्धित धाराओं में केश दर्ज करने की मांग करता हूँ।अंत मे उन्हों ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में मैं अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के गतिविधियो की समीक्षा के लिए यह दौरा किया आगे भ्र्ष्टाचार पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित