स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन

Share

सोनभद्र (अरविंद दूबे)-राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा आज ‘‘154 वाॅ‘‘ गांधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में अच्छा कार्य करने वाले प्रत्येक विकासखंड से तीन-तीन सफाई कर्मी एवं सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु तीन तीन केयर टेकर, ग्राम प्रधान बछौदा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता को जन आंदोलन बनाए जाने के लिए 26 सितंबर से महात्मा गांधी जी के जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाए जाने का आह्वान किया गया था।  जिसके तहत जनपद में वृहद स्तर पर गांव की सफाई कराई गई 1 अक्टूबर को जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में 640 इवेंट क्रिएट कर स्वच्छता कार्यक्रम कराया गया। जनपद में अच्छा कार्य करने वाले प्रत्येक विकासखंड से तीन-तीन सफाई कर्मी एवं सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु तीन तीन केयर टेकर , ग्राम प्रधान बछौदा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनपद में अच्छा कार्य हुआ है। सफाई सबका उत्तरदायित्व है एवं सफाई से सबको जुड़ना चाहिए। माननीय सांसद जी ने स्वच्छता पर अच्छा कार्य करने के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति हम जितना सजग रहेंगे हम उतना स्वस्थ रहेंगे आज स्वच्छता और स्वास्थ्य हर लोगों की जरूरत है इसको मिलकर हमें पूरे भारत में जन-जन तक पहुंचना है। जिलाधिकारी सोनभद्र ने सभी सफाई कर्मी और केयर टेकर से कहा की इसी तरह अच्छा कार्य करते रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को माननीय मंत्री एवं माननीय सांसद जी ने स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह अपर जिला पंचायत अधिकारी द्वारा किया गया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *