गाजियाबाद। जिले के ग्रेटर नोएडा की हबीबपुर गांव में हुई 23 वर्षीय युवती पिंकी की हत्या का खुलासा करते हुए ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने उसके प्रेमी को देर रात को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पिंकी का प्रेमी सुमित उससे मिलने घर गया था, जहां पर उसका पिंकी से विवाद हुआ था इसके बाद उसने ईट से वार कर पिंकी की हत्या कर दी थी और पिंकी का मोबाइल फोन व बैग लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सुमित के चेहरे भाई कौशल को सुमित की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में सुमित भी गिरफ्तार हुआ है जिसके पैर में गोली लगने के कारण उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछ्ताछ से पता चला है कि सुमित का पिंकी के साथ डेढ़ साल से लव अफेयर चल रहा था। पहले वह पिंकी के घर पर किराए पर रहता था, लेकिन दोनों के संबंधों की जानकारी होने के बाद और परिजनों की विरोध के कारण वह गांव में ही किराए का मकान लेकर अलग रहने लगा था। वह पिंकी से मिलना जारी रखा था।
जाने क्या बोले पुलिस अधीकारी
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि हत्या की रात को पिंकी से मिलने गया था और पिंकी ने ही अंदर से दरवाजा खोला था। पिंकी की दिसंबर में शादी होनी थी, आरोपी इससे खुश नहीं इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, सुमित ने दरवाजे के पास पड़ी ईट से वार कर पिंकी की हत्या कर दी और उसका बैग लूट कर भाग गया। बैग में 2 लाख के जेवरात और 15000 रुपए, आधार कार्ड और मोबाइल फोन था। बैग को उसने अपने चचेरे भाई कौशल के घर छुपा दिया था और वह और कौशल दोनों दिल्ली भाग गए थे। पुलिस ने दोनों को दिल्ली के संगम विहार से गिरफ्तार किया । एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस टीम दोनों आरोपियों को लेकर बैग और अन्य सामान की बरामद के लिए चौगानपुर पहुंची, इस दौरान सुमित ने एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस जवाबी कार्रवाई में सुमित के पैर में गोली लगने वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित