दुद्धी(रवि सिंह) –धनबाद मंडल के एडीआरएम अमित कुमार शाम सवा चार बजे अपने विशेष सैलून से दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिरेल पॉइंट पहुँचे जहाँ घटना के कारणों का पता लगाने घंटे भर मुआयना किया और विभिन्न बिंदुओं को रेखांकित किया | उधर एडीआरएम के पहुँचने से 15 मिनट पूर्व मालगाड़ी के सभी तीन बोगी सहित इंजन को तीन दर्जन टेक्निकल स्टाफ व मजदूरों ने घंटो मसक्कत के बाद हाइड्रोलिक जैक के सहारे पटरी पर ले आये थे| एडीआरएम अमित कुमार ने बताया कि डीआरएम धनबाद के निर्देश पर मामले की जांच को टीम गठित कर दी है ,टीम अगले तीन से चार दिनों में इसकी रिपोर्ट सौंपेगी तो जिसकी जबाबदेही तय होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी|जांच टीम में इंजीनियरिंग ,सेफ्टी ,सिंग्नलिंग,मैकेनिकल के अधिकारी शामिल रहेंगे|
इनसेट:
9घंटे बाद डिरेल मालगाड़ी के इंजन सहित तीन डिब्बे पटरी पर आयीं
घटना के लगभग 9 घंटे बाद डिरेल हुई मालगाड़ी के तीन डिब्बे सहित इंजन को पटरी पर ले लाया गया तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली| बता दे कि गुरुवार को सुबह 6:48 मिनट पर झारखंड से डोलोमाइट सोलिंग लेकर दुद्धी स्टेशन आ रही मालगाड़ी स्टेशन पहुँचने वाली थी कि स्टेशन से 250 – 300 मीटर पूर्व एक झटके के साथ डिरेल हो गयी थी|
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित