इस मामले में सीजीएम ने ओबरा थाने को FIR दर्ज करने का दिया आदेश

Share

ओबरा/सोनभद्र(मनीष कुमार) –
रामआसरे की पुत्री संगीत की शादी चार वर्ष पूर्व बलिराम पुत्र लहुरमन निवासी बैरपुर टोला बदहरी थाना ओबरा सोनभद्र के साथ हुई थी वादी की पुत्री के ससुराल पक्ष वाले शादी के बाद से ही 50,000 नगद व मोटर साइकिल दहेज की मांग को लेकर सदैव मार पीट किया करते थे जिसको शिकायत दिनांक 4/03/23 थाना ओबरा तथा दिनाक 28/08/23को महिला थाना में सूचना दी दिनाक 13/09/23 को बलिराम(पति),लहुरमन(ससुर), सविता(सास),प्रमिला(ननद),पारसराम(देवर)द्वारा वादी की पुत्री संगीत की दहेज को लेकर धधवार नाले में डूबा करहत्या कर दी गई शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर वादी ने अपने अधिवक्ता शक्ति सेन के माध्यम से मा सी जे एम न्यायालय में156(3)crpc का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त लोगो पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने की मांग की गई!!
मा सी जे एम न्यायालय सोनभद्र ने वादी के अधिवक्ता शक्ति सेन कि तर्कों को सुना और 498A,304B Ipc व 3/4 Dp act के अंतर्गत थाना ओबरा को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश पारित किया !

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *