आजमगढ़: महराजगंज थाना क्षेत्र के जनमन जोत गांव में पति ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी हत्या कर घर में ही दफना दिया,घटना के बाद घर में ताला बंद कर सभी फरार हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी,महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव में किसी बात से नाराज होकर नव विवाहिता अनीता 22 की उसके पति सूरज और ससुर गुलाब गोंड ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी,हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को घर के अंदर ही गड्ढ़ा खोदकर दफन कर दिया,घटना के बाद दोनों घर में ताला बंद कर फरार हो गए, घर में ताला बंद देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो पुलिस को फोन के जरिए इसकी सूचना दे दी,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तुड़वाया,इसके बाद घर में दफन किए गए स्थान से विवाहित के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि मृतका का मायका रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती में हैं,सूचना मिलते ही मौके पर मायके वाले भी पहुंच गए,इस बावत महाराजगंज थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी,परिजनों के अनुसार विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल वाले अक्सर परेशान किया करते थे, फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक करवाई की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित