घोरावल: (राजेंद्र मानव) – स्थानीय ब्लॉक के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कंपोजिट विद्यालय सरंगा की दो शिक्षिकाओं के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार के मामले में बुधवार को देर शाम खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बीते दिनों कंपोजिट विद्यालय सरंगा की दो शिक्षिकाओं के साथ गांव के सरहंगों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार के कारण शिक्षिकाओं की सामाजिक और मानसिक स्थिति को आघात पहुंचा है। शिक्षकों शिक्षिकाओं ने बीईओ और अन्य उच्चाअधिकारियों से मांग की है कि शिक्षिकाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में वे अपने माध्यम से दोषी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए उचित माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ पत्राचार करें। इसके साथ ही शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने मांग की है कि विभागीय कार्यों के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा उन पर अत्यधिक दबाव न बनाया जाए।इस अवसर पर यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर, अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, महिला शिक्षक संगठन की जिला अध्यक्ष कौशरजहां सिद्दीकी, देवेन्द्र सिंह अनिल प्रजापति समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। अन्त में खंड शिक्षा कार्यालय पर सभी शिक्षकों ने आगे की रणनीति बनाने हेतु आपात बैठक की।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता