धनौरा गांव में चोरों का आतंक टेंट व्यवसाई के घर मे लाखों की किया चोरी

Share

(दुद्धी /सोनभद्र) रवि सिंह :-दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनौरा में बीती रात्रि टेंट व्यवसाई अनुज कुमार गुप्ता पुत्र नारद गुप्ता के घर पर चोरों ने लाखों की चोरी के घटना को अंजाम दिया है।जिसमे लाख रुपए के आभूषण एवं हजारों रुपए नगद चोर उडाकर चपत कर गए ,पीड़ित व्यक्ति जब सुबह उठा तो देखा कि दरवाजे की कुंडी को ड्रिल कर करके खोला गया व कमरे में घुसकर अलमारी में रखे आभूषण जिसमें सोने का हार लगभग 20 ग्राम ,सीकडी दो पीस लगभग 10 ग्राम सोने का, कान का झुमका 5 सेट लगभग 40 ग्राम सोने का ,मंगलसूत्र लगभग 8 से 10 ग्राम सोने का, नगद ₹25000, नथिया दो पीस 10 ग्राम सोने का मांग टीका लगभग 5 ग्राम सोने का पायल दो पीस चांदी का सहित अन्य सामान चोरी कर साथ उड़ा ले गये, पीड़ित ने दुद्धी कोतवाली को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। और ऐसे शातिर चोरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द उन्हें पकड़े जाने की मांग किया है ।आपको बताते चले कि बीते दिन भी इसी गांव से दो मोटरसाइकिल और एक स्टेशनरी की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया था, और रामनगर वार्ड 07 में भी एक घर में लाखों के (जेवर)आभूषण व नगद रुपए भी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा भी अब तक पुलिस नहीं कर पाई है ,वही चोरों ने फिर 19/20 अक्टूबर की रात्रि टेंट व्यवसाई अनुज कुमार पुत्र स्वर्गी नारद गुप्ता ग्राम धनौरा घर में लाखों रुपये की चोरी कर पुलिस को फिर से अपना कारनामा दिखाया है।वहीं चोरी की घटना को लेकर आमजन में डर और ख़ौफ़ का माहौल व्यापत हैं। वही तहरीर मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ जांच में जुड़ गए ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *