पुलिस लाइन में आयोजित की गयी नक्सल समन्वय गोष्ठी

Share

सोनभद्र (अरविंद दूबे) -पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सोनभद्र श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में जनपद के पुलिस/पीएसी/अन्य विभागो व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग/एरिया डामिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरूक करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र, सहायक सेनानायक नक्सल कन्टीजेन्ट श्री शिवनारायण यादव, क्षेत्राधिकारी दुद्वी श्री प्रदीप सिंह चन्देल, डिप्टी सीएमओ डा0 सुमन कुमार, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड द्वितीय श्री अनिल कुमार गुप्ता, एडीपीआरओ श्री राजेश कुमार सिंह व जनपद के समस्त नक्सल प्रभावी क्षेत्र के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं पीएसी बल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *