तालाब में उतराता मिला लापता युवकों का शव, जाने कैसे हुआ हादसा

Share

बहराइच। जनपद के थाना जरवलरोड थाना क्षेत्र के एक गांव के दो लोगों के अचानक गायब होने की सूचना परिजन थाना पर देते है जहां उनके गुमासुदगी की तहरीर दर्ज की जाती है पर,पर पुलिस जबतक गायब हुए लोगों की तलाश कर पाती तब तक पांच दिन बीत जाता है।फिर भी पुलिस के हाथ खाली ही रहते है।उधर परिजन भी किसी अनहोनी की आशंका से परेशान गायब हुए लोगों को ढूंढने की कोशिश में लगे रहते है,फिर किसी व्यक्ति के द्वारा एक तालाब में दो लोगों के लाश उतराने की सूचना पुलिस को दी जाती है,जिसपर जब पुलिस निशानदेही कराती  है तो वह लाश उन्ही दोनो की होती है जिनकी गुमसुदगी की सूचना थाना में दर्ज रहती है। बताया गया कि बहराइच के थाना क्षेत्र जरवल रोड से जुड़ा है जहां चुरई पुरवा मुस्तफाबाद के निवासी महेश पुत्र रामचन्दर एवं राजू पुत्र राम बरन पांच दिन पहले गायब हो गए थे जिनकी सूचना स्थानीय थाना जरवल रोड पर परिजनों ने दर्ज करवाई थी।सोमवार को जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे के नजदीक रिठौरा के एक तालाब मे दो व्यक्तियों की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई/शव की शिनाख्त कराने पर परिजनों ने महेश पुत्र रामचन्दर राजू पुत्र राम बरन निवासी चुरई पुरवा मुस्तफाबाद के रूप में शव की शिनाख्त की।लाश को देखपरिजन भी गुस्से में होकर लखनऊ बहराइच राजमार्ग जाम करने की कोशिश करने लगे जिसपर स्थानीय पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *