पांच गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 15 लाख का गांजा बरामद

Share

रिपोर्ट(संजय सिंह)

सोनभद्र। पुलिस द्वारा अनवरत मारक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज 50 किलो गांजे के साथ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए बताई। गांजा तस्कर गांजे को बिहार से लेकर लखनऊ व आस-पास के जिलों में बेचने का काम करते थे। इससे पहले भी आरोपियों द्वारा गांजे की खेप ले जाया गया है, आज पुलिस नए मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार सेहुआ मोड़ के पास से पांच लोगों को एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में कार्यवाई की जा रही है।

पुलिस लाईन में प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने बताया की क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी सूचना संजाल के इनपुट से आज रात  21.30 बजे सेहुआ मोड़ नई बाजार के पास से 05 अभियुक्त को एक कार से 50 किलो गांजा (अनुमानित कीमत मय कार 15 लाख रुपये) व 05  मोबाइल तथा 11500/- रुपये नगद बरामद किया गया है।  गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि हम लोग बिहार से गांजा खरीदकर अपने वाहन से लखनऊ बेचने हेतु ले जा रहे थे। लखनऊ में थोड़े – थोड़े मात्रा में बेच देते है। उक्त गांजा के बिक्री से जो लाभ होता है हम सभी मिलकर आपस में बाट लेते है। हम सभी लोगों का इसी से जीवकोपार्जन होता है। इससे पूर्व भी बिहार से गांजा खरीदकर ऊंचे दामो में ले जाकर अन्य जगहों में बेच चुके हैं। 

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *