संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क। आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को नगर पंचायत चुर्क- घुर्मा कार्यालय परिषद में विवेकानंद जी के जयंती पर विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना करने के बाद सदर विधायक भूपेश चौबे,नगर पंचायत चुर्क घुर्मा चेयरमैन मीरा यादव,के द्वारा नगर को स्वच्छ रखने एवं विकास के लिए 3करोड़ के कामो का शिलान्यास किया गया और उसके बाद बच्चों एवं नगर पंचायत चुर्क के जनमानस तथा सदर बिधायक भुपेश चौबे एवं नगर पंचायत अध्यक्षा मीरा यादव उनके प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव द्वारा नगर में स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए रैली भी निकाली गई रैली नगर पंचायत कार्यालय चुर्क से निकल कर नगर में होते हुए विवाह मण्डप तक जाकर समाप्त हुई शिलान्यास में नाली, सड़क इंटरलॉकिंग, पेयजल इत्यादि नगर वासियों को सदर विधायक भूपेश चौबे ने सौगात दिया कार्यालय परिषद में मोदी से डायरेक्ट जुड़ने के लिए नमो ऐप भी लोगों को डाउनलोड करवाया गया सदर विधायक ने कहा कि विवेकानंद जी की जयंती एवं उनके जीवन गाथा पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने धर्म व समाज में फैली कुरीतियों को वेदाता व योग के माध्यम से दूर किया। उन्होंने सन 1893 में अमेरिका के सिकागों में आयोजित विश्व सर्वधर्म परिषद में भारतीय दर्शन को विश्व के सामने रखा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सही अर्थो में भारत वर्ष के नाम को पहचान दिलवाई। उन्होंने अपने कर्म योग और सत्व ज्ञान योग से देश के इतिहास के पन्नों में अपने इतिहास को दर्ज करवाया सदर बिधायक भुपेश चौबे तथा नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव ने चुर्क नगर पंचायत के विकास के लिए लगभग तीन करोड़ का शिलान्यास किया गया और कहां की मेरा प्रयास नगर पंचायत चुर्क घुर्मा को चकचक बनाने का है जो अब सरोकार होता दिख रहा है इस शिलान्यास कार्यक्रम में सभासद हिमांशु खत्री,सूरज चंद्रवंशी,अशफाक कुरैशी, विशाल सिंह,पूनम देवी,आरती देवी,उषा देवी चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव,अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे,जयराम वर्मा,शिवकुमार सिंह,अरुण सिंह,जिला उपाध्यक्ष दीपचंद महतो,प्रशांत सिंह,संजय सिंह,साधना सिंह,संगीता सिंह चुर्क नगर की जनता जनार्दन मौजूद रहे

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई