सोनभद्र। कहते है की जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया’ यह गीत जनपद के चेरो-बैगा और आदिवासी समाज पर सटीक बैठता है इसलिए चेरो-बैगा व आदिवासी समाज को अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं उत्तर प्रदेश के चेरो जनजातीय कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आज राबर्ट्सगंज नगर स्थित विवेका नंद प्रेक्षागृह के किया गया। कार्यक्रम के राष्ट्रीय संरक्षक गंगेश्वर सिंह चेरो के निर्देश में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिराम चेरो व मुख्य अतिथि रामचंद्र सिंह चेरो रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा, बेरोजगार, शराब छोड़ने समेत अन्य पहलू प्रमुख रूप से लोगों को संबोधित करते हुए एक साथ एक मंच पर आने की अपील किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद प्रधान बने तो वही छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रामविलास पांडो को बनाया गया इसके साथ ही झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह चेरो को नियुक्त किया गया है। जिले के विवेकानंद प्रेक्षा गृह में बैठक हुई जिसमें वक्ताओ ने कहा कि चेरो-बैगा समाज की एक बड़ी फौज है।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240116-WA0024-1024x461.jpg)
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240116-WA0016-1024x461.jpg)
जरूरत है उन्हें अपनी ताकत को पहचानने की। श्री सिंह ने कहा कि चेरो-बैगा और आदिवासी समाज के पिछडे़पन का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा है। जब तक समाज शिक्षा की ओर ध्यान नहीं देगा, विकास संभव नहीं है। उन्होंने समाज के लोगों को नशे से दूर रहने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिराम चेरो ने कहा कि राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र मे कई हजार चेरो-बैगा समाज के मतदाता हैं लेकिन वे जागरूक नहीं हैं। जरूरत है इन्हें जागरूक करने की। उन्होंने कहा कि अशिक्षित होने के कारण लोग समाज के लोगों को बरगलाने में कामयाब होते हैं इसलिए समाज के लोगों को शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चेरो और बैगा समाज के उत्थान के लिए जनप्रतिनिधियों ने कुछ नहीं किया। उन्हें सिर्फ लालच देकर वोट के लिए इस्तेमाल किया गया। हमें ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने आदिवासी समाज के इतिहास पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर चेरो समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240116-WA0020-1024x461.jpg)
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-