डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पर हुआ जानलेवा हमला

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी सोनभद्र। विंडमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हीराचक कोरगी बालू साइट  जाने वाले मार्ग के ठीक सामने रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर आज रात्रि करीब 9:00 बजे आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज एवं पोलवा डिग्री कॉलेज के प्रोपराइटर मकसूद आलम उर्फ गोल्डन के वाहन ऊपर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेक किया हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वाहन पर सवार मकसूद आलम एवं उनकी पत्नी आफरीन जहा उम्र लगभग 30 वर्ष एवं चार वर्षीय उनका पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुद्धी बाजार में आए हुए थे।बाजार से रात्रि में अपने घर महुली के लिए दुद्धी से वापस जा रहे थे। सभी ज्योही कनहर नदी पुल पार होने के बाद कोरगी बालू साइड जाने वाली मार्ग के पास पहुंचे तो किसी ने पत्थर चलकर उनके वाहन पर प्रहार कर दिया।जिससे पिछले सीट पर बैठी उनकी पत्नी आफरीन जहा के सर पर शीशे को तोड़ते हुए पत्थर जोर से लगी और  वह खून से लहुलहान हो गई, पत्थर लगने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गई गलीमत रहा मकसूद आलम ने वाहन पर नियंत्रण पा लिया और सड़क किनारे खड़ा कर अपनी पत्नी की हालत देख चीखने चिल्लाने लगे एवं अपने परिजनों को घटना की जानकारी दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर उनकी पत्नी को भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ शाह आलम ने प्राथमिक उपचार करते हुए सर पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी विंढमगंज पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष श्याम बिहारी ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। इस दौरान मकसूद आलम ने बताया कि मेरे विरोधीयो जलनखोर द्वेष पालने वाले लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। उधर मकसूद आलम की दुर्घटना की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके शुभचिंतकों की दुद्धी अस्पताल में भीड़ उमड़ गई।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *